Saturday, May 4, 2024
Hometrendingकेरल में भारी बारिश, राजस्‍थान में कब आएगा मानसून? पढें रिपोर्ट...

केरल में भारी बारिश, राजस्‍थान में कब आएगा मानसून? पढें रिपोर्ट…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com केरल में मानसून के दस्‍तक देने के साथ ही अब राजस्‍थान में मानसून की उडीक बढ गई है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में प्री-मानसून गतिविधियां 15 जून के बाद शुरू होगी। वहीं, मानसून का आगमन 20 से 25 जून के बीच हो सकता है। बहरहाल, इस सप्ताह मौसम के मिजाज में कोई बड़ा बदलाव होने के संकेत नहीं है। कुछ जिलों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री के पार जाने की संभावना जताई जा रही है। बीकानेर और जोधपुर संभाग के जिलों में आगामी तीन दिन तेज धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है। इस बीच 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

इधर, आईएमडी के मुताबिक आगामी दिनों में मानसून केरल के बाकी इलाकों के साथ-साथ कर्नाटक और महाराष्ट्र की ओर बढ़ेगा। सबसे पहले केरल में भारी बारिश की संभावना जताई है। सोमवार (30 मई) को तमिलनाडु, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह दक्षिण और तटीय कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जें की बारिश संभव है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular