जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। इस बीच, मौसम विभाग ने आज से अगले तीन दिन के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
विभाग के अनुसार, अगले तीन दिन जयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग के 13 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए इन जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। इसके साथ ही कहीं-कहीं बिजली भी गिरने की भी आशंका जताई गई है। विभाग के अनुसार, 23 जुलाई को भी बीकानेर, जोधपुर, नागौर, अजमेर और टोंक जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इसी तरह 24 जुलाई को उदयपुर संभाग के सिरोही, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद और 25 जुलाई को जैसलमेर, बाड़मेर और नागौर जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है।
इधर, कई इलाकों में शुक्रवार देर रात तक मानसून जमकर बरसा है। राजस्थान के चेरापूंजी कहे जाने वाले झालावाड़ में शुक्रवार दोपहर 1 बजे से शुरू हुआ मूसलाधार बारिश का दौर शनिवार सुबह तक रूक-रूक जारी रहा। कोटा में भी शनिवार तड़के जोरदार बारिश का दौर शुरू हुआ है, जो लगातार जारी है।