








जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में बारिश का दौर रूक-रूक कर जारी है। इस बीच, मौसम विभाग ने गुरुवार को 21 जिलों में भारी बारिश और अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
विभाग के अनुसार, गुरुवार को अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, डूंगरपुर, झालवाड़, झुंझुनूूं, कलौरी, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सिरोही, उदयपुर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और पाली में कहीं भारी और कहीं पर अतिभारी बारिश की संभावना है। इधर, बांसवाड़ा के दानपुर में साढ़े पांच इंच और गढ़ी में बीते 24 घंटे के भीतर पौने चार इंच बारिश दर्ज की गई है।





