Saturday, May 18, 2024
Hometrendingउरमूल डेयरी चेयरमैन नोपाराम जाखड़ ने पशुधन में फैल रही महामारी की...

उरमूल डेयरी चेयरमैन नोपाराम जाखड़ ने पशुधन में फैल रही महामारी की रोकथाम के लिए कलक्टर को दिया ज्ञापन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com उरमूल डेयरी चेयरमैन नोपाराम जाखड़ ने जिला कलक्टर से मुलाकात कर राजस्थान के पश्चिमी जिलों में पशुधन में तेजी से फैल रही महामारी लम्पी डीजीज की रोकथाम के संबंध में ज्ञापन दिया है।

चेयरमैन जाखड़ ने ज्ञापन में बताया कि इस बीमारी से गोवंश की मौतों का आकडा दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। जिसके चलते प्रदेश में अब तक हजारों से ज्यादा मौतें हो चुकी है। सरकारी आकडें भी प्रतिदिन 150-200 मौतों की पुष्टि कर रहे हैं। जबकि हकीकत में मृत पशुओं की संख्या ज्यादा है। साथ ही मृत पशुओं के खुले में पड़े होने, दूसरे पशुओं के सम्पर्क में जाने से बीमारी फैलने का खतरा अधिक बढ़ गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में अब भी आम लोगों में इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी नहीं है लम्बी बीमारी का संक्रमण बढ़ रहा है एवं इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैंं। जिला स्तर पर टीमें भी कम है। जिस कारण अब सवा बहुत कम ही संक्रमित पशुओं का सर्व हो पाया है। इस कारण प्रशासन के इंतजाम नाकाफी नजर आने लगे है।

जाखड़ ने यह भी बताया कि बीकानेर के संयुक्त निदेशक अधिकारी के नेतृत्व में संक्रमित पशुधन के दूध के उपयोग के संबंध में अलग से एडवाईजरी जारी करवाएं। साथ ही गौशालाओं में कीटनाशक स्प्रे, गायों का काढा, विशेषज्ञों की देख रेख में टीका, वैक्सीनेशन दवा की आपूर्ति भी सुनिश्चत करवाने के लिए प्रभावी अधिकारियों का आदेशित करावेंं। वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में बीमारी के लक्षणों के आधार पर ही देशी इलाज किया जा रहा है। पंचायत एवं ब्लॉक स्तर पर मेडिकल सर्वे टीमें नहीं पहुंच पा रही है। इसके लिए युद्ध स्तर पर मेडिकल डॉक्टर सर्वे टीम, पशुओं हेतु एम्बुलेंस एवं बैटनरी कॉलेज के स्टॉफ को भी शामिल करते हुए प्रभावी निराकरण के लिए स्टॉफ बढ़ाने व मेडिकल स्टॉफ की कमी को देखते हुए कोविड में कार्यरत कोऑपरेटिव, सहकारिता विभाग, उरमूल डेयरी एवं अन्य विभाग बीकानेर के कार्मिकों को भी इस कार्य में लगाने हेतु आग्रह किया साथ ही अगर फंड की कमी है, तो जनसहयोग, सहभागिता एवं भामाशाहों के माध्यम से भी करने एवं करवाने के लिए आग्रह किया है, ताकि शीघ्रताशीघ्र गौ वंश में फैल रही इस माहामारी से निजात पाया जा सकें। इस दौरान पान्चू पूर्व प्रधान भंवर लाल गोरसिया, भीखाराम सागवा, जाट हॉस्टल के प्रतिनिधि गिरधारी लाल कूकणा, सुखराम चौधरी, मूलाराम मान्झू, भोमराज गाट उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular