








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में प्रचंड गर्मी का दौर चल रहा है। इस बीच, मौसम विभाग ने आज और कल 25 जिलों में लू चलने का अलर्ट जारी किया है। वहीं, दो जिलों पाली, जालोर में तेज गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
विभाग के अनुसार, 18 व 19 मई को चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर, अलवर, बारां, झुंझुनूं, कोटा, सीकर, बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर और जोधपुर में भीषण लू चलने तथा अजमेर, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, जालौर, नागौर और पाली में लू का अलर्ट जारी किया गया है।
विभाग के अनुसार, अगले चार-पांच दिन लू से राहत नहीं मिलेगी। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग में आने वाले तीन दिन सतही हवाएं 25 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है।





