








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में स्थानीय सोफिया स्कूल के सामने स्थित श्री चमत्कारी भैंरू मंदिर में 8 सितम्बर को हवन, महाप्रसादी और भजन संध्या का आयोजन होगा। इस संबंध में बुधवार को नरपत सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सेवादारों को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई है। महाप्रसादी वितरण के लिए लिए करन सिंह भदौरिया, पवन कुमार सैनी व दीपक राव को नियुक्त किया गया है। जल सेवा के लिए दया शंकर अग्रवाल, केतन सिंह परिहार व सक्षम माथुर को व यातायात व्यवस्थित रखने के लिए रिखब सिंह परिहार, रवि कुमार व्यास, तनवीर सिंह राठौड़, आनंद सारस्वत, महेश मौहता को नियुक्त किया गया है।





