Thursday, January 16, 2025
Hometrendingहरियाणा के डिप्‍टी सीएम दुष्‍यंत का राजस्‍थान से हैं ये खास रिश्‍ता...

हरियाणा के डिप्‍टी सीएम दुष्‍यंत का राजस्‍थान से हैं ये खास रिश्‍ता…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com हरियाणा में भाजपा को समर्थन देकर सरकार बनवाने तथा उप मुख्‍यमंत्री की कमान संभालने वाले जननायक जनता पार्टी (jjp) के अध्यक्ष दुष्यंत सिंह चौटाला (Haryana Deputy CM Dushyant Singh Chautala) का राजस्थान से एक खास रिश्‍ता भी है।

आपको बता दें कि दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला राजस्थान से 2 बार विधायक रह चुके हैं। वे पहली बार वर्ष 1989 में सीकर ज़िले के दातांरामगढ सीट से विधायक जीते। इसके बाद वे वर्ष 1993 में हनुमानगढ़ जिले के नोहर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे। अजय चौटाला ने लोक प्रशासन विषय से एम.ए. और एल.एल.बी. की डिग्री की पढाई भी राजस्थान यूनिवर्सिटी से की।

विदित रहे, अजय चौटाला के पिता और दुष्यंत के दादा ओमप्रकाश चौटाला हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे, जबकि अजय चौटाला के दादा और दुष्यंत के पड़दादा चौधरी देवीलाल 1989 में सीकर से सांसद रहे। वे 2 बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे। बाद में वे देश के उप प्रधानमंत्री भी बने।

इससे बेहतर दीपावली नहीं….

अजय चौटाला ने दुष्यंत चौटाला के शपथ ग्रहण समारोह में कहा कि एक पिता के लिए इससे बेहतर अवसर और क्या हो सकता है? कांग्रेस जो चाहे कह सकती है, लेकिन यह सरकार पूरे पांच साल तक चलेगी और हरियाणा के विकास के लिए काम करेगी। उन्‍होंने कहा कि इससे बेहतर दीपावली कोई और नहीं हो सकती थी।

वसुंधरा के खिलाफ हनुमान बेनीवाल के आरोपों में कितना दम? अमित शाह खुद करेंगे पड़ताल…

बीकानेर नगर निगम : इन 27 वार्डों में कांग्रेस-भाजपा को हैं दमदार महिला महापौर की तलाश…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular