बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। नोखा उपखंड के धूपालियां गाव से अगुवा हुई नाबालिग लड़की को नोखा पुलिस की टीम ने गुरूवार को हरियाणा के आदमपुर में दस्तयाब कर उसे अगुवा करने के आरोपी युवक को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया है। जानकारी में रहे कि धूपालियां गांव के एक परिवार की लड़की दो माह पहले संदिग्ध हालातों में लापता हो गई थी। परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू की तो पता चला कि लड़की लापता नहीं हुई है, बल्कि गांव के कुछ बदमाश लड़कों की मदद से हरियाणा के आदमपुर का एक युवक अनोप बिश्नोई उसे अपने साथ बहला-फुसला कर भगा ले गया।
नोखा थानाप्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने नाबालिग को दस्तयाब कर उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया है जबकि युवक को राउंड अप कर लिया है। जानकारी में रहे कि धूपालिया गांव की नाबालिग लड़की को बरामद करने की मांग को लेकर पिछले दिनों नोखा क्षेत्र के राजपूत समाज सहित सर्व समाज के हजारों लोगों ने रैंज पुलिस मु यालय पर प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन करने वालों में मेघसिंह हिमटसर, भंवर सिंह मकोड़ी, अवंकार सिंह सरपंच रायसर, दिलीपसिंह मोरखाणा, शेर सिंह मोरखाणा, बद्रीनारायण मोदी, राम सिंह चरकड़ा, सरपंच सारुंडा, राणुसिंह प्रमुख रूप से शामिल थे।