Wednesday, January 15, 2025
Homeबीकानेरखुश खबर : रेलवे में भर्ती होने का मौका

खुश खबर : रेलवे में भर्ती होने का मौका

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। भारतीय रेलवे ने नए साल के आरंभ में ही युवाओं को अच्छी खबर दे दी है। रेलवे की ओर से ग्रुप-डी में 2.5 लाख नौकरियों को भरने के लिए अधिकारिक अधिसूचना की घोषणा कर दी है। हालांकि, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि और परीक्षा का तारीख की घोषणा नहीं की है। बताया जाता है कि इसके लिए जल्द ही आधिकारिक रूप से घोषणा हो जाएगी।

इधर, उत्तर रेलवे की ओर से अप्रेंटिस अधिनियम 1961 के तहत तकनीकी कर्मचारियों के 3162 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। ऑनलाइन आवेदन के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 जनवरी 2018 है। अभ्यर्थियों की वरीयता सूची 15 से 20 फरवरी के बीच जारी हो सकती है। भर्ती से पहले अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच भी होगी। वेस्ट-सेन्ट्रल रेलवे ने ग्रुप-सी और डी के कई पदों के लिए आवेदन मांगे है और इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 जनवरी है। रक्षा मंत्रालय के अधीन आने वाले 27 फील्ड एम्युनिशन डिपो सीओ 56 एपीओ ने विज्ञप्ति जारी कर 291 पदों के लिए आवेदन मांगे है। यह भर्ती ग्रुप सी के तहत एलडीसी, ट्रेड्समैन मेट सहित विभिन्न पदों के लिए होगी। इसके लिए आवेदन करने वाले युवाओं को 12 जनवरी तक आवेदन भेजना अनिवार्य है। मध्य रेलवे ने भी सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए 775 पदों पर आवेदन मांगे है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 जनवरी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular