जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के बीच गठबंधन नहीं होने को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। आरएलपी नेता हनुमान बेनीवाल ने हनुमान बेनीवाल ने मीडिया को बताया है कि कांग्रेस ने हमें जो प्रस्ताव दिया था वो हमें स्वीकार नहीं था, इसलिए मैंने खुद कांग्रेस के गठबंधन के प्रस्ताव को ठुकरा दिया।
बेनीवाल ने कहा कि हमने कांग्रेस से सात सीटें (नागौर, बाड़मेर, गंगानगर, पाली, बीकानेर, जयपुर ग्रामीण, करौली–धौलपुर) मांगी, लेकिन कांग्रेस केवल तीन सीट देने पर अड़ गई। हम इस पर कतई राजी नहीं थे। इस कारण यह गठबंधन नहीं हो सका।
रालोपा प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने चुनाव के मद्देनजर आगामी रणनीति के सवाल पर कहा कि पार्टी किस–किस सीट से अपना उम्मीदवार चुनाव में उतारेगी, इसका फैसला रविवार तक हो जाएगा।
आपको बता दें कि प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा दोनों प्रदेश की 25 में से 19 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुके हैं। इनमें से 14 सीटों पर दोनों के प्रत्याशी आमने–सामने हैं। शेष 6 सीटों को लेकर दोनों ही दल उलझे हुए हैं।
टिकट मिलने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी मदनगोपाल ने कही ये बड़ी बात…