जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। प्रदेश में 5 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर आंदोलन सोमवार को चौथे दिन भी जारी है। रविवार को आंदोलन के बीच धौलपुर में हुई हिंसा को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। राजस्थान के 14 जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
प्रदेश की सुरक्षा को देखते हुए मुख्य सचिव डी. बी. गुप्ता ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कपिल गर्ग को गुर्जर बाहुल्य क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने के आदेश दिए हैं और सवाई माधोपुर रेलवे ट्रैक पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था करने के लिए कहा है। आपको बता दें कि सरकार प्रदेश के कई इलाकों में शांति व्यवस्था का जिम्मा अब अद्र्धसैनिक बलों को देने जा रही है। बताया जा रहा है कि दौसा में अद्र्धसैनिक बलों की सात कंपनियां तैनात की जा रही है।
इन जिलों में हाई अलर्ट
जयपुर, दौसा, करौली, भरतपुर, धौलपुर, अलवर, टोंक, सवाईमाधोपुर, कोटा, झालावाड़, बूंदी, भीलवाड़ा, अजमेर, राजसमंद जिलों एवं आस-पास के क्षेत्रों में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है, जबकि दौसा, भरतपुर, धौलपुर, सवाई माधोपुर और करौली में धारा 144 लागू की गई है
पारीक चौक में हुई हमलेबाजी का केस दर्ज, तलाश में जुटी पुलिस…