







बीकानेर Abhayindia.com स्व. ज्ञानी देवी, स्व, जेसराज बैद के पुत्र स्व. जतनलाल, भंवरलाल, झंवरलाल बैद व पुत्री चम्पादेवी चोरड़िया की सात पीढ़ियों के वंशजों का महामिलन समारोह 15 व 16 अप्रेल को बीकानेर में समस्त भारतवर्ष से आये हुए करीब 225 सदस्यों ने शामिल होकर इस समारोह को एक याद्गार पल बनाने में सबने अपना पूर्ण सहयोग दिया। इसमें आपस में परिचय सम्मेलन, संगीत संध्या, नृत्य, अंताक्षरी, ज्ञानवर्धक मंनोरंजन, खेलकूद व नाट्य मंचन प्रोग्राम के आयोजन किये गये।
वरिष्ठतम सदस्य माणक लाल मेहता (बैद) एवं माणक कुँवर मेहता (बैद) को स्मृति चिन्ह एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि नारायण चौपड़ा (पूर्व महापौर) ने शामिल होकर इसकी शोभा को चार चाँद लगाए। सभी सदस्यों ने इस आयोजन की काफी प्रशंसा की व भविष्य में भी इस प्रकार का महामिलन समारोह मनाने का निर्णय लिया गया। जिसकी जानकारी मुख्य आयोजनकर्ता सूरजमल, विजयसिंह बैद ने दी।





