जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर आई है। तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग ने कहा कि राजकीय अभियांत्रिकी तथा पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों में शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक भर्तियों को जल्द से जल्द भरने के प्रयास किये जाएंगे। इसके साथ ही गर्ग ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि शिक्षक अधिकारी तथा कर्मचारियों के ड्यूटी पर समय से नहीं पहुंचने और काम में कोताही को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
झालाना स्थित सेन्टर फॉर इलेक्ट्रोनिक गवर्नेन्स में आयोजित राजकीय अभियांत्रिकी तथा पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों की समीक्षा बैठक में गर्ग ने संस्थानों में फेकल्टी, लैब सुविधाओं, प्लेसमेंट व इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थिति के बारे में जानकारी ली। मंत्री गर्ग ने तकनीकी संस्थानों में विद्यार्थियों की घटती हुई संख्या पर चिंता व्यक्त की और कहा कि अच्छे शिक्षक, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और कॉलेज छोडऩे के बाद अच्छा प्लेसमेंट देकर विद्यार्थियों को आकर्षित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि तकनीकी संस्थानों में जॉब ओरिएन्टेड कोर्सेज चलाए जाएंगे, जिससे विद्यार्थियों को रोजगार के अच्छे अवसर मिलें।
मंत्री गर्ग ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता महत्वपूर्ण मुद्दा है और इसका सबसे ज्यादा ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने इसके लिए लिखित परीक्षा को चयन का आधार मानने तथा ओपन इंटरव्यू का सुझाव दिया। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रशासनिक अधिकारी कमरे में नहीं बैठें तथा फील्ड में जाकर नियमित रूप से निरीक्षण करें। इसके अलावा मंत्री ने तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री ने मार्च के अंत तक सभी अभियांत्रिकी कॉलेजों की बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बकाया बैठकें करने के सख्त निर्देश दिये। उन्होंने सभी कॉलेजों को साल मे कम से कम एक एल्यूमिनी मीट आयोजित करने का सुझाव भी दिया। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत रूप से सभी अभियांत्रिकी कॉलेजों में जाकर वहां की स्थितियों की समीक्षा करेंगे।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश के इस राजपूत नेता के निवास पर आज होगी गहन चर्चा
कोटगेट क्षेत्र में अब नहीं लगेगा संडे मार्केट, मंत्री ने दिए ये निर्देश…
‘अभय इंडिया’ ने चेताया था, विद्युत निगम की ऑनलाइन परीक्षा में सामने आ गया गड़बड़झाला