









बीकानेर abhayindia.com रामदेवरा जाने वाले पैदल यात्रियों के लिए बंद मुट्ठी सेवा संघ का सेवा शिविर 28 को सुबह रवाना होगा। सेवा जत्थे को पति प्रेम कुमार अग्रवाल बाबे की ध्वजा दिखा कर रवाना करेंगे।
बंद मुट्ठी सेवा से जुड़े वेदप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि यह संघ नाल गांव में बाबा के मंदिर के दर्शन करने के बाद प्रसाद वितरण करके अपना पहला पड़ाव जैसलमेर रोड़ पर 103 किलोमीटर पर खिदरत से 3 किलोमीटर आगे रखेगा। यहां पर पैदल यात्रियों की सेवा 1 सितंबर तक मेडिकल, चाय, सुबह केशर बादाम, पिस्ता युक्त दुध की सेवा तथा सुबह 10 बजे से बाबा का लंगर शुरू करेगा। सेवा का दूसरा पड़ाव 2 से 5 सितम्बर तक सिंगूरी गांव में शेखासर से 4 किलोमीटर आगे लगेगा। संघ ने इस बार चाय, नाश्ते ओर भोजन के लिए प्रयोग में ली जाने वाली यूज एंड थ्रो सामग्री का इस्तेमाल नहीं करेगा।








