Wednesday, January 22, 2025
Hometrendingराखी पर तोहफा : घरेलू सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की...

राखी पर तोहफा : घरेलू सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कटौती

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

नई दिल्‍ली Abhayindia.com केंद्र की मोदी सरकार ने जनता को राहत देते हुए घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कटौती करने का फैसला किया है। इसके अलावा सरकार ने 200 रुपये की अतिरिक्त छूट उज्ज्वला योजना के तहत आने वाले लाभार्थियों को भी दी है। उज्ज्वला योजना के तहत आने वाले सभी लाभार्थियों को सरकार की ओर से 200 रुपये की छूट पहले से दी जा रही थी जो अब बढ़कर 400 रुपये हो गई है। सरकार के इस निर्णय की घोषणा करते हुए, सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य परिवारों को राहत प्रदान करना है।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि उज्ज्वला योजना के 9.59 करोड़ लाभार्थियों को प्रति वर्ष प्रत्येक 14.2 किलोग्राम एलपीजी गैस सिलेंडर पर 400 रुपए की सब्सिडी मिलेगी। उन्होंने आगे कहा, 75 लाख महिलाओं को फ्री में गैस कनेक्शन मिलेगा। सरकार अतिरिक्त 75 लाख उज्ज्वला कनेक्शन प्रदान करेगी, जिससे कुल पीएमयूवाई (PMUY) लाभार्थियों की संख्या 10.35 करोड़ हो जाएगी।

आपको बता दें कि इससे पहले 1 अगस्त को देश की तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों को 100 रुपये कम किया था। हालांकि, उस वक्त घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला था।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular