बीकानेर Abhayindia.com गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी के अवसर पर महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी में अतिथि शिक्षक (भूगोल विभाग) भंवर करेला की पुस्तक भौगोलिक सूचना तंत्र (Geographical Information Systems) का विमोचन कुलपति डॉ. विनोद कुमार सिंह, प्रो. एसके अग्रवाल, प्रो. राजाराम चोयल, उप कुलसचिव डॉ. बिटठल बिस्सा, डॉ. अनिल कुमार दुलार, डॉ. धर्मेश हरवानी ने किया। इस पुस्तक में भोगौलिक सूचना तंत्र प्रणाली को प्राथमिक स्तर से समझाया गया हैं। यह पुस्तक बीए (आनर्स) भूगोल के विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी। इस अवसर पर समारोह में डॉ. सुरेंद्र गोदारा, डॉ. प्रभुदान चारण, अतिथि शिक्षक सुरेंद्र थोरी, हितेंद्र मारू, डॉ. कप्तान, डॉ. मीनाक्षी व शोफिन उपस्थित रहे।
- Advertisment -