बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। स्व. सेठ हीरालाल जी गहलोत की स्मृति में बने नव निर्मित श्री हीरेश्वर द्वादश महादेव मंदिर प्रांगण में मूर्ति अनावरण कार्यक्रम का आयोजन शनिवार शाम को हुआ। इस अवसर पर मूर्ति अनावरण, सभा एंव महाप्रसादी का कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंदिर परिसर में स्थापित की गई स्व. सेठ हीरालाल गहलोत की मूर्ति का अनावरण किया।
इसके बाद गहलोत ने मंदिर का अवलोकन किया। मंदिर में संगमरमर में की गई कारीगरी को देख गहलोत अभिभूत हुए और कलाकृतियों को ध्यान पूर्वक देखा और मंदिर निर्माण को सराहा। मंच पर मुख्य अतिथि गहलोत का कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत सहित अन्य ने माला और साफा पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने गहलोत परिवार को मंदिर निर्माण की बधाई दी और कहा कि स्व. सेठ हीरालाल जी गहलोत की स्मृति में बने हीरेश्वर महादेव मंदिर का संकल्प उनके पुत्रों द्वारा पूरा किया गया जो कि आज के समय में प्रेरणा का विषय है। गहलोत ने कहा कि स्व. सेठ हीरालाल जी गहलोत सच्चे गौसेवक और भक्त पुरूष थे। गहलोत ने कहा कि मंदिर में कोई भी दान-दक्षिणा चढ़ाना मना है, यह तो बहुत ही अच्छी बात है। गहलोत ने कहा कि 22 अगस्त को मेैं नहीं आ सका था और आज भी आने में देरी के लिए माफी चाहता हूं।
इनके साथ मुख्य अतिथियों में नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर लाल डूडी, पूर्व मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला, विधायक भंवरसिंह भाटी सहित अनेक कांग्रेसजन एवं श्रद्धालु उपस्थित थे।