Sunday, November 24, 2024
Hometrendingनिवेशकों को ठगने वाली को-ऑपरेटिव सोसायटियों के खिलाफ गहलोत सरकार का सख्‍त...

निवेशकों को ठगने वाली को-ऑपरेटिव सोसायटियों के खिलाफ गहलोत सरकार का सख्‍त रुख…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com राजस्‍थान में क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटियों की ओर से निवेशकों को ठगे जाने के रोजमर्रा आ रहे मामलों को देखते हुए अब प्रदेश सरकार ने भी अपना रुख कड़ा कर लिया है। सरकार ने आरबीआई को पत्र लिखकर इनके बैंक खातों को सीज करने के लिए कहा है। पत्र में 26 जिलों की करीब 18 सोसायटियों के बैंक खातों में जमा रकम की जानकारी मांगी है। इसके अलावा इन खातों को सीज करने के लिए भी कहा है। आपको बता दें कि राजस्‍थान में वर्तमान में करीब 1200 क्रेडिट को-आपरेटिव सोसायटी काम कर रही हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटियों की शिकायत के लिए पोर्टल भी शुरू किया। मंगलवार शाम तक इस पोर्टल पर करीब 2769 शिकायतें दर्ज हुई। इनमें कुल 96.75 करोड़ रुपए के वित्तीय धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं। इसमें 2751 शिकायतें मल्टीस्टेट क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटीज के खिलाफ दर्ज हुई हैं।

ध्‍यान में रहे कि केंद्र सरकार की ओर से क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटियों की धोखाधड़ी को रोकने के लिए इसी साल ‘द बैनिंग ऑफ अनरेग्यूलेटेड डिपोजिट स्कीम एक्ट 2019’ लाया गया है।

आदर्श, संजीवनी अव्‍वल…

राजस्‍थान में निवेशकों की सबसे ज्यादा शिकायतें आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के खिलाफ आई हैं। इसके बाद सबसे ज्‍यादा शिकायतें संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी को लेकर है। इनके अलावा आदित्य को-ऑपरेटिव सोसायटी, असरा को-ऑपरेटिव सोसायटी, अमरदीप को-ऑपरेटिव सोसायटी, भविष्य को-ऑपरेटिव सोसायटी, नवजीवन को-ऑपरेटिव सोसायटी, सहारा को-ऑपरेटिव सोसायटी, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसायटी लि., समृद्धा जीवन मल्टी स्टेट मल्टी पर्पज क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी, श्री कोटेश्वर अरबन क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी, अथर्व क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी, आस्था को-ऑपरेटिव सोसायटी, एमआरबी को-ऑपरेटिव सोसायटी बेडा, एसबीबीजे कर्मचारी बचत एवं साख सहकारी समिति लि., मारवाड़ क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लि. बाड़मेर चौहटन व श्री क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लि.बाड़मेर शामिल है।

राजस्थान : 13 जिलों में तेज बारिश का यलो अलर्ट

बीकानेर नगर निगम चुनाव : घूंघट से देखी लोकतंत्र की झलक, देखें वीडियो

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular