बीकानेर Abhayindia.com मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा आज सभी वर्ग के हितों को देखते हुए अब तक का सबसे शानदार बजट जारी किया गया है। राज्य सरकार ने बजट में बढ़ती महंगाई की मार को कम करते हुए उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत 500 रु. में गैस सिलेंडर देने, फ्री बिजली की सीमा 50 से 100 यूनिट करने, चिरंजीवी योजना की सीमा 10 से 25 लाख की गई जिससे गरीब जनता को गंभीर बीमारियों के ईलाज कराने के लिए बड़ा आर्थिक संबल प्रदान किया है। 30 हजार सफाई कर्मचारियों को रोजगार देकर निचले तबके को आर्थिक रूप से मजबूत करने का कदम उठाया। महिलाओं को रोड़वेज किराये में अधिकतम 50 प्रतिशत तक की छूट, गरीबों को राशन किट, किसानों को 2000 यूनिट बिजली की घोषणा से 11 लाख किसानों को सीधा फायदा पहुंचाना, इस प्रकार की अनेकों घोषणाओं से सभी वर्ग व समुदायों को सीधा फायदा होगा। नोखा क्षेत्र में आने वाले सहायक निदेशक कृषि विस्तार कार्यालय बनाने की घोषणा की, जिससे नोखा क्षेत्र के किसानों को बड़ा लाभ होगा। नोखा ग्रामीण क्षेत्र में उप स्वास्थ्य केन्द्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्न्त किया गया। नोखा ग्रामीण के मुकाम क्षेत्र के उप पशु चिकित्सा को पशु चिकित्सा में क्रमोन्न्त करना, उड्सर में 33 केवी जीएसएस की स्वीकृति, गोदारों की ढाणी, हंसासर से देसलसर वाया खारा–कुदसू–हिंयादेसर 20 कि.मी. डामर सड़क (लगभग 8 करोड़ लागत) की बजट में घोषणा की गई। पलाना–बरसिंहसर–लालमदेसर–पिथरासर– जयसिंहदेसर–मगरा–मुंजासर–सियाणा डामर सड़क का नवीनीकरण के साथ ही अनेको घोषणाएं क्षेत्र के विकास के लिए की गई।
बीकानेर में म्यूजियम सर्किल से बीछवाल वाया दीनदयाल उपाध्याय सर्किल–उरमूल सर्किल (11 कि.मी.) तक की सड़क का नवीनीकरण करने के लिए बजट में घोषणा की गई। नगर निगम, बीकानेर में 50 कि.मी. सड़क के नवीनीकरण के लिए भी बजट पारित किया गया। सरदार पटेल चिकित्सा महाविद्यालय, बीकानेर में पृथक इमरजेंसी मेडिसिन विभाग की स्थापना साथ ही ईएनटी विभाग के सुदृढ़ीकरण करने, 15 करोड़ रुपए की लागत से ईसीएमओ मशीन लगाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। इससे स्पष्ट है कि राज्य के साथ ही बीकानेर जिले के विकास व सभी के हितो को ध्यान में रखते हुए अब तक का सबसे शानदार बजट प्रस्तुत किया गया है। –कन्हैयालाल झंवर, पूर्व संसदीय सचिव एवं प्रत्याक्षी बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र