बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। जैसलमेर हाइवे पर डूडी पेट्रोल पंप से महज कुछ ही दूरी पर मंगलवार आधी रात को एलपीजी गैस से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा खा गया।
इस हादसे में टैंकर का चालक व खलासी सकुशल बच गए, लेकिन टैंकर का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। गनीमत यही रही कि टैंकर से गैस लीकेज नहीं हुआ, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के बाद इलाके में यातायात डाइवर्ट कर दिया गया है। पुलिस क्रेन की मदद से टैंकर को मौके से हटवाने में जुटी हुई है।