




बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। बीकानेर पुलिस ने अन्तरराज्यीय खूंखार अपराधी अंकित भाकू के गुर्गो सुनील पंडित, स्वरूपनाथ व जितेन्द्र सिंह को अवैध हथियारों और कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इनके पास अवैध हथियार होने की सूचना मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा के निर्देशन में कार्यवाहक थानाधिकारी पुलिस थाना सदर गौरव खिडिय़ा मय जाप्ता के तुरन्त सूचना को सफल करते हुए आरोपी शख्स सुनील पंडित पुत्र पेमाराम जाति ब्राह्मण, निवासी लालीबाई बगीची, नत्थूसर गेट, बीकानेर को ओम बन्ना मंदिर के पास बीकानेर से काबू कर आरोपी के कब्जा से 1 मैगजीन, 7 कारतूस जिन्दा बरामद किया जाकर अभियोग दर्ज किया गया।
इसी प्रकार नयाशहर पुलिस थाना में पदस्थापित परवेन्द्र सिंह, आरपीएस मय जाप्ता के आरोपी शख्स स्वरूपनाथ पुत्र तनसुख नाथ, जाति नाथ, निवासी कुएं के पीछे नत्थूसर बास, थाना नयाशहर बीकानेर को अग्निशमन केन्द्र चौराहा मुरलीधर व्यास कॉलोनी बीकानेर से काबू कर आरोपी के कब्जा से 1 पिस्टल जिसकी मैगजीन मेंं भरे हुए 2 जिन्दा कारतूस बरामद कर अभियोग दर्ज किया गया।
थाना जयनारायण व्यास कॉलोनी बीकानेर में कार्यरत उपनिरीक्षक रामप्रताप मय जाप्ता द्वारा आरोपी शख्स जितेन्द्र सिंह पुत्र छगनसिंह राजपूत, निवासी फंनावाली, थाना पूगल जिला बीकानेर हाल किरायेदार मकान चारणों का तिलक नगर बीकानेर को शिवबाड़ी, शिव मंदिर बीकानेर से काबू कर आरोपी के कब्जा से 1 रिवाल्वर 38 बोर मय 6 जिन्दा कारतूस तथा एक मोटरसाईकिल बरामद कर अभियोग दर्ज किया गया। उपरोक्त गिरफ्तारशुदा मुल्जिमों से गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।
गुर्जर आंदोलन के चलते यह प्रतियोगी परीक्षा स्थगित, कर्नल बैंसला ने दो टूक कहा….





