Sunday, January 12, 2025
Hometrendingपरीक्षा से पहले प्रश्‍न पत्र सॉल्‍व करते गिरोह को दबोचा

परीक्षा से पहले प्रश्‍न पत्र सॉल्‍व करते गिरोह को दबोचा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश के जोधपुर में शिक्षक भर्ती परीक्षा के पहले दिन ही पुलिस ने पेपर हल कर रहे गिरोह को दबोचने में सफलता हासिल की है। यह गिरोह बनाड़ रोड पर मैरिज गार्डन में परीक्षा शुरू होने से पहले ही पेपर हल कर रहा था। पुलिस ने इस गिरोह के करीब दो दर्जन से ज्‍यादा लोगों को दबोच है।

बताया जा रहा है कि पेपर साढ़े नौ बजे शुरू होना था और ये लोग करीब आठ बजे से ही पेपर हल करना शुरू कर चुके थे। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्‍काल कार्यवाही करते हुए सभी को हिरासत मे ले लिया। मामला जोधपुर जिले के बनाड रोड स्थित एक मैरिज गार्डन का बताया जा रहा हैं । इस बीच, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह पेपर तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का ही था या फिर परीक्षा से अलग था, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। दोनो पेपर के मिलान के बाद ही कुछ कहा जा सकता हैं। बहरहाल, गिरोह से मिले प्रश्न पत्रों की जांच की जा रही है कि ये आज के प्रश्न पत्रों से मिलते हैं या नहीं।इस संबंध में कर्मचारी बोर्ड के चेयरमैन ने कहा है कि अभी पेपरलीक जैसी कोई बात नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

बताया जा रहा है कि आरोपियों ने मैरिज होम में 3 कमरे बुक किए थे। यहां पकड़े गए सभी आरोपियों को पेपर सॉल्व करवाया जा रहा था। वहीं, जयपुर में 2 डमी कैंडिडेट पकड़े गए हैं। जयपुर के दो परीक्षा केन्द्रों पर किसी और की जगह लेवल-1 का एग्जाम देने आए दो युवको को हिरासत में लिया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular