





बीकानेर Abhayindia.com दस दिवसीय गणेश महोत्सव के अन्तर्गत नरसिंग दास जीवणी देवी सेवग चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से सुर्दशना नगर स्थित गणपति सदन में 10 दिनों तक भगवान की पूजा अर्चना की गई।
महिला प्रमुख चन्द्रकला ने बताया कि 11 किलो ग्राम के काजू और बादाम से बनी गणेश प्रतिमा की पूजा अर्चना की गई। मंगलवार को गणेश भगवान की महाआरती के बाद देव कुण्ड सागर में पुजारी शंकर सेवग, ऋतु ध्वज, पूजा शर्मा, पूनम शर्मा, तरुण भोजक, मनीष भोजक, सपना शर्मा सहित ट्रस्ट सदस्यों द्वारा विसर्जन किया गया।





