







बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। करणी औद्योगिक इलाके में जुएबाजी के एक पुराने ठिकाने पर हुई पुलिस कार्यवाही के दौरान मौके पर आठ जुआरी पकड़े गये,पुलिस ने इनके कब्जे से साढे आठ हजार नगदी और ताश के पत्ते बरामद किये। पकड़े गये जुआरी ट्रक ड्राईवर और फैक्ट्री श्रमिक है। बताया जाता है कि जुएबाजी का यह ठिकाना पिछले काफी समय से चल रहा था। क्षेत्र के कुछ उद्यमियों ने दो दिन पहले ही बीछवाल थाना प्रभारी भवानी सिंह को जुएबाजी के इस ठिकाने के बारे में अवगत कराया था। पुलिस को सूचना मिली कि करणीनगर औद्योगिक क्षेत्र के ठिकाने पर जुआरियों का जाजम लगा हुआ है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गौरिल्ला अंदाज में कार्यवाही कर ठिकाने पर जुआ खेल रहे जुआरियों को गिर तार कर लिया। पकड़े गये जुआरियों में रामपुरा बस्ती निवासी रामस्वरूप, अलवर निवासी कालूराम, पंजाब निवासी तसवीर सिह, चैनसिंह, सुखविन्द्रर सिंह, गुरूसेवक तथा हरियाणा निवासी हंसराज शामिल है। बीछवाल थाना प्रभारी भवानी सिंह ने बताया कि इलाके में जुआरियों और सटोरियों के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
|





