मुकेश पूनिया/बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। जिला पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा के निर्देश पर सक्रिय हुई पुलिस ने बीते 24 घंटों के अंतराल में जुआ-सट्टा के अनेक ठिकानों पर दबिश देकर दर्जनों की तादाद में जुआरियों और सटोरियों को थानों की हवा खिलाई। पुलिस की इस कार्यवाही से शहर के जुआ-सट्टा हलकों में हड़कंप सा मचा गया। पता चला है कार्यवाही के डर से शहर के नामी जुआरी सटोरिये भूमिगत हो गये।
मुहिम के तहत बुधवार देर रात तक कार्यवाही में जुटी रही कोटगेट थाना पुलिस ने पुराने आबकारी कार्यालय के पीछे, मटका गली, स्टेशन रोड पर पर्ची सट्टे के ठिकानों पर दबिश सटोरियों को हिरासत में लिया। थाना प्रभारी वेद प्रकाश लखोटिया ने बताया कि पुलिस टीम ने पुराने आबकारी कार्यालय के पीछे चल रहे सट्टेबाजी के ठिकाने पर कार्यवाही कर सोनू, जाकिर हुसैन, आरिफ, चंद्रमोहन, राजीव को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से २१ हजार नगदी और सट्टे में प्रयुक्त पर्चियां बरामद की। इसके अलावा पुलिस टीम ने मटका गली में दबिश देकर मौके पर पर्ची सट्टा करते मोहम्मद शरीफ पुत्र सलीम शकूर, असलम गुर्जर, मोहम्मद सफी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से २७५० रूपये नगदी बरामद की।
चुनावी बयार : डॉ. कल्ला को कोसने वाले जोशी ने अब बढ़ाई नजदीकियां
पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन स्टेण्ड पर दबिश देकर मौके पर जुआ खेलते पंकज कुमार, सुखराम जाट को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ताश के पत्ते और १४०० रूपये नगदी बरामद की। कोतवाली पुलिस ने भी दाऊजी रोड और शीतला गेट क्षेत्र में पर्ची सट्टे के दो ठिकानों पर दबिश देकर मौके पर सट्टा करते शमशेर अली तथा इमताज अली को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से २०७० रूपये बरामद किये।
नया शहर थाना पुलिस की टीम ने पंडित धर्मकांटा के पास दबिश देकर मौके पर पर्ची सट्टा करते रामरतन माली को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सट्टे में प्रयुक्त पर्चिया और १५५० रूपये नगदी बरामद की। इसके अलावा पुलिस ने रजनी होस्पीटल रांकावत भवन के पास पर्ची सट्टा करते पिंकी पुत्र लियाकत अली को दबोच कर उससे सट्टे की पर्चियां और ७६० रूपये नगदी बरामद की। थाना पुलिस की टीम ने पूगल फांटा पर दबिश देकर महेन्द्र गिरी और करण को गिरफ्तार कर दोनों के कब्जे से सट्टे में प्रयुक्त पर्चिया और ७७५० रूपये नगदी बरामद की।
विधानसभा में सवाल पूूछने के मामले में सुराणा अव्वल, डूडी फिसड्डी
इसी तरह पुलिस टीम ने प्रताप बस्ती में कार्यवाही कर पवन कुमार पुत्र मंगतूराम सिकलीगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सट्टे की पर्चियां और १३५० रूपये नगदी बरामद की। वहीं सदर थाना पुलिस की टीम ने भुट्टो के चौराहे पर पर्ची सट्टेबाजी के ठिकाने पर दबिश देकर मौके पर अकरम पुत्र लाल खां को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ११२० रूपये नगदी बरामद की, जबकि मौके पर उसका सहयोगी सटोरियों पुलिस को चकमा देकर भाग छूटा।
सदर थाना पुलिस की टीम ने कार्यवाही के तहत रोशनी घर चौराह पर एक मकान में दबिश देकर जुएबाजी के बड़े ठिकाने का पर्दाफाश कर मौके पर १३ जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से २० हजार नगदी बरामद की। श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस ने भी इलाके में बिग्गाबास के रामदेव मंदिर के पास जुएबाजी के बड़े ठिकाने पर कार्यवाही कर मौके पर जुआ खेलते साबिर पुत्र इस्माइल खां तथा इमरान पुत्र मुश्ताक खां को गिरफ्त में ले लिया, जबकि दो-तीन जुआरी मौके से भाग छूटे। पुलिस ने दोनों जुआरियों के कब्जे से २५१० रूपये नगदी बरामद की।
पूगल फांटा पर हुई कार्यवाही को लेकर उठे सवाल
जुआरियों-सटोरियों के खिलाफ कार्यवाही की मुहिम के तहत नया शहर थाना पुलिस की टीम द्वारा पूगल फांटा पर पर्ची सट्टा के ठिकाने पर दबिश के दौरान बरामद नगदी पर सवाल उठ रहे है। बताया जाता है कि पुलिस ने मौके पर एक जने को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ७७५० रूपये नगदी बरामद दर्शाई है, जबकि आरोपी का कहना है कि पुलिस ने मौके पर मेरे गल्ले से २७ हजार से ज्यादा की नगदी बरामद की थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने यह भी बताया कि पुलिस टीम में शामिल एक एएसआई और कांस्टेबल ने कार्यवाही के दौरान मौके पर हाथापाई शुरू कर दी और हाथापाई में दोनों पुलिस कर्मियों की वर्दी की नेमप्लेट मौके पर गिर गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुलिस पूगल फांटे पर आये दिन पर्ची सटोरियों की धरपकड़ कर हजारों रूपये नगदी बरामद करती है, लेकिन कार्यवाही फर्द में बरामद राशि कम बताई जाती है।
खाली हाथ लौटी कोटगेट पुलिस की टीम
जुआरियों सटोरियों के खिलाफ कार्यवाही की मुहिम के तहत बुधवार देर अपरान्ह रानीबाजार औद्योागिक क्षेत्र में केजी कॉम्पलेक्स के पास चलने वाले पर्ची सट्टा ठिकानों पर दबिश देने पहुंची, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही सटोरियों को सूचना मिल चुकी थी इसलिये वह अपना साजो-सामान समेट कर भाग छूटे और पुलिस टीम को बिना कार्यवाही खाली हाथ लौटना पड़ा।