Friday, January 17, 2025
Hometrendingगहलोत के रोड शो में गूंजा- 'गौ माता का कहना है वोट...

गहलोत के रोड शो में गूंजा- ‘गौ माता का कहना है वोट गोपाल को देना है…’

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। बीकानेर पूर्व और बीकानेर पश्चिम विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे दिग्गज नेता गोपाल गहलोत के मंगलवार को निकाले जा रहे रोड शो में ‘गौ माता का कहना है वोट गोपाल को देना है…’ का नारा गर्मजोशी से बुलंद किया जा रहा है। रोड शो में युवाओं ने गौ माता की तस्वीरें लेकर खूब नारेबाजी की।

प्रत्याशी गहलोत का रोड शो श्रीबड़ा गणेशजी मंदिर से रवाना होकर नत्थूसर गेट, बारह गुवाड़, व्यासों का चौक, मोहता चौक, तेलीवाड़ा आदि से गुजरा है। इस दौरान शहर के अंदरूनी इलाकों में गहलोत का हर मोड़ पर लोगों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया है। रोड शो में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई है।

आपको बता दें कि गौवंश के मुद्दे को लेकर गोपाल गहलोत के नेतृत्व में 35 दिनों तक आंदोलन चलाया गया था। बाद में जमीन आवंटन पर सहमति होने पर आंदोलन समाप्त किया गया था। गहलोत के समर्थक इस मुद्दे की चुनाव में सभी को याद दिला रहे हैं।

भाजपा को समर्थन देने की बात को गहलोत ने बताया अफवाह

गहलोत के रोड शो से शहर में परवान चढ़ा सियासी पारा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular