








बीकानेर abhayindia.com समाज विशेष के लोगों पर शनिवार को हुए हमले के बाद से व्यापार जगत के लोगों में रोष है। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने घटना को लेकर चिन्ता जताई है। साथ ही रविवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन मीणा को एक ज्ञापन भी सौंपा।
इसके जरिए अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष अनिल सोनी, प्रवक्ता सोनूराज आसुदानी, दीपक पारीक सहित व्यापारियों ने अवगत कराया है कि बीते एक माह में एक समाज विशेष वर्ग के लोगों पर हमले की यह तीसरी घटना है, जो गंभीर बात है।
लॉक डाउन के बाद अब लूट, चोरी, नकबजनी सरीखी घटनाएं बढऩे लगी है, इनमें प्रभावी अंकुश लगाए जाने के लिए पुलिस को मुस्तैदी दिखानी होगी। व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने शहर के मुख्य बाजारों में लगे सीसी टीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने की मांग भी उठाई है।





