Sunday, December 1, 2024
Hometrendingराजस्‍थान विधानसभा का बजट सत्र 9 से, एक दर्जन से ज्यादा विधेयक...

राजस्‍थान विधानसभा का बजट सत्र 9 से, एक दर्जन से ज्यादा विधेयक लेकर आएगी सरकार…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान विधानसभा का बजट सत्र बुधवार से शुरु हो रहा है। बताया जा रहा है कि इस सत्र में राज्‍य सरकार एक दर्जन से ज्यादा विधेयक लेकर आएगी। इसमें सबसे महत्वपूर्ण बिल नकल विरोधी कानून से जुड़ा होगा। इसमें नकल रोकने के लिए कानून में कड़े प्रावधान किए जाएंगे। बजट सत्र की शुरूआत राज्यपाल कलराज मिश्र के अभिभाषण से होगी। राज्यपाल कलराज मिश्र सदन में अपना अभिभाषण देंगे। इस सत्र में राज्‍य सरकार साल 2022-23 का बजट पेश करेगी। सरकार में आने के बाद ये चौथा बजट होगा। इस बजट में सरकार जनता को लुभाने के लिए कई कल्याणकारी घोषणाएं करेगी। इसके साथ ही इस बार कृषि बजट अलग से पेश किया जाएगा।

आपको बता दें कि विधानसभा के बजट सत्र की शुरूआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी। इसके बाद इस पर धन्यवाद प्रस्ताव रखा जाएगा। पक्ष विपक्ष के सदस्यों की ओर से इसमें बहस कराई जाएगी और उसके बाद मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत अपना जवाब पेश करेंगे। पिछली 30 सितंबर को छठे सत्र का सत्रावसान हुआ था और अब नए सिरे से सत्र को आहूत किया जा रहा है। माना जा रहा हैं कि बजट 15 फरवरी के बाद कभी भी आ सकता हैं। इसके लिए तैयारी करने के अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए है। पिछले दिनों वित्त विभाग ने आम जन से सुझाव मांगे थे। इसके साथ ही बजट परामर्शदात्री समिति की बैठकें भी शुरु हो चुकी है। विधानसभा का ये सत्र लंबा चलेगा और इसे दो चरणों में चलाया जा सकता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular