Saturday, January 18, 2025
Hometrendingबीजेएस रामपुरिया जैन विधि कॉलेज में ‘फ्रेशर-2019‘ की धूम

बीजेएस रामपुरिया जैन विधि कॉलेज में ‘फ्रेशर-2019‘ की धूम

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com बीजेएस रामपुरिया जैन विधि महाविद्यालय में मंगलवार को सीनियर विद्यार्थियों की ओर से विधि प्रथम वर्ष के वि़द्यार्थियों के लिये फ्रेशर पार्टी ‘‘फ्रेशर-2019‘‘ का आयोजन रखा गया। महाविद्यालय के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में  विधि प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिये विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता जैसे डांसगायनगेम्स का आयोजन किया गया। इसमें प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा बढ-चढ कर हिस्सा लिया गया। प्रतियोगिताओं के विभिन्न राउण्ड तथा व्यक्तित्व विकास के लिये आवश्‍यक मापदण्डों के आधार पर विजेता वि़द्यार्थियों  में प्रथम वर्ष के छात्र दुष्यन्त मीणा को मि. फ्रेशर तथा प्रथम वर्ष की छात्रा अनुसुया चौधरी को मिस फ्रेशर घोषित किया गया।

Mahaveer Ranka Bjp Leader
Mahaveer Ranka Bjp Leader

महाविद्यालय के प्राचार्य डा. अनन्त जोशी ने मि. तथा मिस. फ्रेशर को ताज तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए अन्य प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि व्यक्तित्व विकास के लिए आवश्यक है कि विद्यार्थी शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ सह शैक्षणिक गतिविधियों में भी बढ-चढ कर हिस्सा लें।

इससे पूर्व प्रथम वर्ष के विधार्थियों द्वारा रेम्प वॉक किया तथा अपना परिचय दिया तथा गायन एवं नृत्य के द्वारा सभागार में समां बांध दी। सभी विद्यार्थियों ने भी पूरे उत्साह के साथ हूटिंग करके प्रतिभागियों की हौसला अफजाई की। इस अवसर पर महाविद्यालय के सीनियर विद्यार्थियों नें रेंगिग न करने का संकल्प लेकर फ्रेशर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।

मिस्टर चार्मिग व मिस चार्मिग  प्रथम वर्ष की छात्रा काम्या गहलोत तथा छात्र राहुल चायल रहे। प्रथम राउन्ड इन्टरोद्वितीय राउन्ड डेयर राउन्ड तीसरा क्विज राउन्ड के आधार पर मि. फ्रेशर एवं मिस फ्रेशर एवं मि. चार्मिंग एवं मिस चार्मिंग का चयन किया गया।  कार्यक्रम का संचालन धीरज चायलमनीष भार्गव एवं लवीना मोदी द्वारा किया गया।  विक्रम सिंहप्रेम विश्‍नोईखुशबू व्यासलवीना मोदीगंगासिंह राजपुरोहितअनिल सिंहविकास असरवाजितेन्द्र भोजकशेरू खानमनीष भार्गवजयश्री कुण्डलिया आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई। कायक्रम में निर्णायक मण्डल में सुरेश भाटीया, भरत जाजडा एवं डॉ. राकेश धवन थे।

इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ. रीतेश व्यासडॉ. बालमुकुन्द व्यासडॉ. शराफत अलीईशान नारायण पुरोहितश्याम नारायण रंगामगन सोलंकी उपस्थित थे।

मां हीरा बेन के साथ पीएम मोदी ने ऐसे मनाया अपना 69वां जन्‍म दिवस…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular