राजस्‍थान : गुटबाजी से हुई राजनीतिक नियुक्तियों में लेटलतीफी, अब दिल्‍ली दरबार करेगा…

जयपुर abhayindia.com प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेताओं में चल रही गुटबाजी के चलते राजनीतिक नियुक्तियों का पिटारा अभी तक नहीं खुल सका है। नियुक्तियों में हो रही लेटलतीफी से अब नेताओं और कार्यकर्ताओं में भी नाराजगी बढने लगी है। इस बीच अच्‍छी खबर यह है कि अब दिल्‍ली दरबार ने इन नियुक्तियों को लेकर रणनीति बना ली है।

Mahaveer Ranka Bjp Leader
Mahaveer Ranka Bjp Leader

पार्टी सूत्रों की मानें तो हाल ही अध्‍यक्ष सोनिया गांधी के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की हुई मुलाकात के दौरान भी राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर चर्चा हुई थी। इसके बाद सत्ता और संगठन के बीच तालमेल बैठाने की ज़िम्मेदारी वरिष्ठ नेता अहमद पटेल को सौंप दी गई है। अब सत्ता और संगठन की ओर से बनाई जाने वाली नियुक्तियों की सूचियां अहमद पटेल के पास जाएगी। वहीं इन नामों पर आपसी सहमति के बाद हरी झण्डी मिलेगी।

आपको बता दें कि प्रदेश में 55 से अधिक ऐसे राज्य स्तरीय पद हैंजिन पर नियुक्ति देने के साथ राज्य सरकार अपने हिसाब से कैबिनेट व राज्य मंत्री का दर्जा दे सकती है। इनके अलावा राज्यभर की यूआइटी में चेयरमैन के साथ ही तमाम अकादमियों में नियुक्तियां भी की जानी हैं। इसी तरह राजस्थान आवासन मण्डल अध्यक्षजन अभाव अभियोग निराकरण समितिअल्पसंख्यक आयोगवित्त आयोगराज्य खाद्य बीज निगमपशुधन विकास बोर्डमदरसा बोर्डजोधपुर विकास प्राधिकरणयूथ बोर्डदेवस्थान बोर्डसफाई आयोगसैनिक कल्याण बोर्डसमाज कल्याण बोर्डकेशकला बोर्डहज कमेटीवेयर हाउस कॉर्पोरेशनराजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरणअनुसूचित जातिजनजाति आयोगराज्य महिला आयोगमाटीकला बोर्डवक्फ विकास परिषद और मगरा विकास बोर्ड सहित कई अन्य बोर्ड व आयोग हैंजिनमें नियुक्तियां होनी हैं।

पीएम मोदी के जन्‍म दिवस पर बीकानेर में रक्‍तदान, फल वितरण