Thursday, January 16, 2025
Homeबीकानेरहिमोफिलिया सोसायटी द्वारा लगाया जाएगा निःशुल्क हिमोफिलिया जाँच शिविर

हिमोफिलिया सोसायटी द्वारा लगाया जाएगा निःशुल्क हिमोफिलिया जाँच शिविर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
बीकानेर abhayindia.com हिमोफिलिया सोसायटी व  नोवा नॉर्डिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा निशुल्क हिमोफिलिया जाँच शिविर बीकानेर की पीबीएम अस्पताल में नवम्बर के अंतिम सप्ताह में लगाया जाएगा।
सोसायटी के सचिव देवीलाल पारीक ने बताया कि हिमोफिलिया रोग से ग्रसित मरीजो की हिमोफिलिया रोग से सम्बंधित समस्त जांच की जाएगी, जिसमे हिमोफिलिया फैक्टर 8 व फेक्टर 9 जांच व इंहिबिटर जांच प्रमुख होगी।
हिमोफिलिया सोसायटी की महिला अध्यक्ष वीना गौयल ने बताया कि इस जांच शिविर में बीकानेर जिले के अलावा श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर, झुंझनू जिले के पेसेंट अपनी जांच करवाएंगे।
सोसायटी के कार्यक्रम सयोजक  मनोज कुमार गौयल ने बताया कि इस जांच शिविर में जांच करवाने के लिए हनुमान गढ़ टाउन के दुर्गा पेस्टिसाइड एन्ड फर्टिलाइजर नई धान मंडी रोड़ स्थित कार्यालय में व बीकानेर स्थित कार्यालय में अपना पंजीयन दिनांक 15 नवम्बर तक करवा सकते है तथा सोसायटी के वाट्सअप न 7023628108 पर भी अपनी जांच रिपोर्ट भेज कर भी पंजीयन करवा सकते है।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular