बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नम्बर 2, भुजिया बाजार द्वारा वार्ड नं. 29 शीतला गेट के बाहर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल हर्ष, चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल व्यास एवं पार्ट शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव पारीक व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. इति माथुर एवं डॉ. बृजेश चाण्डक, ईएनटी रोग विशेषज्ञ ने अपनी सेवायें दी।
चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश बिनावरा ने बताया कि इस दौरान 258 मरीजों ने शिविर का लाभ उठाया तथा शिविर के दौरान 5 बच्चों का एवं 3 गर्भवती महिला का टीकाकरण किया गया। स्वास्थ्य शिविर में निर्धारित सभी प्रकार की जांचें नि:शुल्क की गई एवं नि:शुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। स्वास्थ्य शिविर में सुखदेव ओझा, विकास मोहता, मुकेश कुमार, रामरतन रंगा, लीलाधर सुथार, राजश्री आचार्य, विमला आचार्य, गौरव ओझा, पीयूष रंगा एवं राहुल मारू ने अपनी सेवाएं दी।