








बीकानेर abhayindia.com श्रीकृष्णा न्यूरोस्पाइन एंड मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पीटल में आगामी 13 अक्टूबर को विशाल निशुल्क सुपर स्पेशलिटी परामर्श एवं सर्जरी शिविर आयोजित किया जा रहा है।

इस शिविर में डॉ. अरुण तुनगरिया, डॉ. अमिताभ सुथार, डॉ. मनोहर लाल दवां, डॉ. रविदत्त, डॉ. शैफाली दाधीच, डॉ. प्रताप सिंह, डॉ. मोहित बंसल डॉ. सिदधार्थ असवाल अपनी सेवाएं देंगे। सुबह दस से दोपहर दो बजे तक आयोजित होने वाले इस शिविर में शामिल होने के लिए व्हाटसअप नंबर 8058760422, 9828423235 पर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।





