Thursday, May 9, 2024
Hometrendingअतिक्रमण पर सख्‍त हुए कलक्‍टर कुमार, कहा- ...तो दर्ज करा दो एफआईआर

अतिक्रमण पर सख्‍त हुए कलक्‍टर कुमार, कहा- …तो दर्ज करा दो एफआईआर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र सहित सभी औद्योगिक क्षेत्रों में हुए अतिक्रमणों हटाने की कार्यवाही रीको तथा यूआईटी मिल कर करें। आवश्यकता पड़ने पर इसमें पुलिस की मदद ली जाए।

जिला औद्योगिक समिति की बैठक में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि अतिक्रमणों को हटाने के लिए सम्बंधित को नोटिस दिया जाएइसके बावजूद यदि अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है तो हटाने की कार्यवाही की जाए और कार्यवाही में बाधा डालने वाले व्यक्ति के विरूद्ध राजकार्य में बाधा पहुंचाने के तहत एफआईआर दर्ज करवाई जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी जब भी अतिक्रमण हटाने जाएं तो सम्बंधित क्षेत्र के थाने से पुलिस जाब्ता जरूरत के मुताबिक मांग लें। यदि पुलिस जाब्ता नहीं पहुंचता है तो इसकी जानकारी दी जाए ताकि सम्बंधित थानाधिकारी अथवा एसएचओ के विरूद्ध कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक को लिखा जा सके।

गौतम ने रीको तथा उद्योग विभाग को निर्देश दिए कि ठोस कचरा डालने के स्थान का चिन्हीकरण किया जाएताकि इकाईयां उसी निर्धारित स्थान पर कचरा डाल सकें। यदि औद्योगिक इकाईयां निर्धारित स्थान पर कचरा नहीं डालती पाई गई तो सम्बंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने आयुक्त नगर निगम को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत रात के समय कचरा संग्रहण गाड़ियां भेजने की बात कही। उद्यमी डीपी पच्‍चीसिया ने रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र में सड़क पर पेचवर्क तथा घड़सीसर जाने वाली सड़क के मरम्मत का कार्य करवाने की मांग की। इस पर गौतम ने नगर विकास न्यास को इस सड़क के पेचवर्क तथा मरम्मत का कार्य शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।

बैठक में उद्यमी कमल कल्लाघेवरचंद मुशर्रफ डीपी पच्चीसिया ने जिला कलक्टर से आग्रह किया कि बीकानेर में कुछ और लोग भी होटल व्यवसाय में कार्य प्रारम्भ करना चाहते हैंलेकिन नगर विकास न्यास की तरफ से आवश्यक सहयोग मिलने से इस दिशा में प्रगति नहीं हो पा रही है। ऐसे में यदि होटल व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए न्यास द्वारा अलग से एक खिड़की लगवाई जाएं जहां होटल व्यवसायी अपने कार्य करवा सकें तो बीकानेर में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए और आधुनिक होटलों का निर्माण हो सकता है। जिला कलक्टर ने बताया कि नापासर में औद्योगिक क्षेत्र के पास स्थित अनाज मंडी में दुकानें आवंटन करने का कार्य अगले सात दिनों में किया जाएगाइसके लिए संयुक्त निदेशक कृषि विपणन बोर्ड तत्काल कार्यवाही कर समिति को अवगत करवाएगा।

बीकानेर : जेल में कैमरे खराब, जैमर भी बंद, कलक्‍टर ने कहा- सब चालू करो….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular