Thursday, May 9, 2024
Hometrendingफ्लोरल हॉस्पिटल में रविवार को आयोजित होगा नि:शुल्क हड्डी एवं दंत रोग...

फ्लोरल हॉस्पिटल में रविवार को आयोजित होगा नि:शुल्क हड्डी एवं दंत रोग जांच शिविर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के शिव वैली स्थित फ्लोरल हॉस्पिटल रविवार को नि:शुल्क हड्डी एवं दंत रोग जांच शिविर आयोजित होगा। शिविर में डॉ. पंकज मोहता एवं नितिन सोनी द्वारा लिखी गई खून की जांच व एक्सरे नि:शुल्क किया जायेगा। घुटने दर्द के मरीजों के PRP Therapy नि:शुल्क की जायेगी। कमर दर्द व गठिया का ईलाज सायेटिका का इलाज (X-RAY की SOFT COPY) दी  जायेगी। कमर दर्द के मरीजों को nerve root block इंजेक्शन निशुल्क मिलेगा। शिविर का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। शिविर के लिए केवल 100 मरीज ही रजिस्टर किये जाएंगे। रजिस्ट्रेशन 18 सितम्‍बर तक किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन का समय सुबह 9:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक रहेगा।

राजस्‍थान : अब 30 सितम्‍बर तक हो सकेंगे तबादले

जयपुर। प्रदेश के सरकारी महकमे में अब कार्मिकों के तबादले 30 सितंबर तक हो सकेंगे। राज्य सरकार तबादलों पर प्रतिबंध में छूट की अवधि को और 15 दिन बढ़ा दिया है। मंगलवार को अवधि बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए। आपको बता दें कि अभी राज्य विधानसभा का सत्र भी चल रहा है। सभी विभागों के मंत्रियों और विधायकों के इसमें व्यस्त होने को भी अवधि बढ़ाने का एक कारण बताया जा रहा है। आपको यह भी बता दें कि सरकार ने शुरुआत में 14 जुलाई से 14 अगस्त तक तबादलों से प्रतिबंध हटाया था। इसके बाद 15 अगस्त को इस अवधि को एक माह बढ़ा कर 15 सितंबर तक किया और अब फिर से 15 दिन बढ़ा दिए गए हैं।

राजस्‍थान विधानसभा की कार्यवाही कल फिर से होगी शुरू, मान गए जोशी…

राजस्‍थान : खूब ही बरस रहा सितम्‍बर, 15 दिन में बांधों के सूखे हलक हो गए तर

नाराज होकर घर से निकला, अब बीकानेर रेलवे बाल सहायता केंद्र की सहायता से घर जाएगा रेहान

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular