Friday, May 3, 2024
Hometrendingट्रक-कार की टक्‍कर में चार जनों की मौत, कलक्‍टर ने अस्‍पताल पहुंचकर...

ट्रक-कार की टक्‍कर में चार जनों की मौत, कलक्‍टर ने अस्‍पताल पहुंचकर…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com श्रीडूंगरगढ़ नेशनल हाईवे रिलायंस पेट्रोल पंप के पास देर रात हुए सड़क हादसे में पति-पत्नी समेत चार लोगों की मौत हो गई। मृतक चूरू के सरदारशहर तहसील के गिरगिचियां गांव के रहने वाले थे। हादसे में उनके पुत्र और पुत्रवधु भी गंभीर रूप से घायल है। इनका इलाज पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में चल रहा है।

घटनाक्रम के अनुसार, सरदारशहर की तरफ से एक कार बीकानेर की ओर आ रही थी। जबकि ट्रक बीकानेर से जा रहा था। इनके बीच आमने-सामने की टक्‍कर हो गई। इससे कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में ड्राइवर के साथ आगे की सीट पर बैठे दो लोगों की मौत हो गई।  थाना प्रभारी वेदपाल श्योराण के अनुसार, हादसे में जगदीश, संतोष, रामदयाल की मौके पर ही मौत हो गई थी वहीं, आरिफ निवासी शिमला भानीपुरा की इलाज के दौरान मौत हो गई।

कलक्टर पहुंचे ट्रॉमा सेंटर, जानी घायलों की स्थिति

जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने गुरुवार सुबह ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना के बाद यहां उपचाराधीन दो घायलों की स्थिति जानी। जिला कलेक्टर ने ट्रॉमा सेंटर प्रभारी डॉ. एल.के. कपिल से घायलों के इलाज का फीडबैक लिया और बेहतर उपचार के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. मीना साथ रहे। उल्लेखनीय है कि गुरुवार सुबह श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में सड़क दुर्घटना हो गई थी तथा दो घायल ट्रॉमा सेंटर में उपचाराधीन हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular