Wednesday, January 15, 2025
Homeबीकानेरशर्मा के निधन पर पूर्व सांसद व स्वतंत्रता सेनानी ने जताई संवेदना

शर्मा के निधन पर पूर्व सांसद व स्वतंत्रता सेनानी ने जताई संवेदना

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। पूर्व सांसद जमना बारूपाल ने शहर जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुनीता गौड़ के बड़े भाई पवन कुमार शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया। उपनिवेशन विभाग बीकानेर में सहायक प्रशासनिक अधिकारी पद पर कार्यरत गौड़ के बड़े भाई पवन कुमार शर्मा का लम्बी बीमारी के बाद दिल्ली में निधन हो गया था।

स्वर्गीय शर्मा के प्रति शोक व्यक्त करते हुए पूर्व सांसद बारुपाल ने कहा कि राजकीय सेवा और सामाजिक क्षेत्र में वे व्यवहार कुशल और मृदुभाषी रहे। स्वतंत्रता सेनानी हीरा लाल शर्मा ने अपने शोक संदेश में कहा कि स्वर्गीय शर्मा ने हमेशा समाज हित में कार्य किया। उन्होंने अपनी छोटी बहन सुनीता को समाज हित और राजनैतिक क्षेत्र में कार्य करने के लिए हमेशा प्रोत्साहित किया। उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करने और परिवारजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की।

Bikaner news politics crime university education

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular