








जयपुर Abhayindia.com कांग्रेस नेता की बेटी के अपहरण के मामले में पुलिस को 48 घंटे बाद भी सुराग नहीं लग सका है। इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का बड़ा बयान सामने आया है। राजे ने कहा है कि जिस बच्ची को जयपुर से किडनैप किया गया है। वो सिर्फ किसी पार्टी के नेता की बेटी नहीं, बल्कि राजस्थान की बेटी है। पीड़िता किसी की बेटी है। यह राजनीति का विषय नहीं होना चाहिए। विषय यह है कि प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार से पूछ रही है कि आखिर कब होगा न्याय?
आपको बता दें कि कांग्रेस नेता गोपाल केसावत की बेटी 21 वर्षीय अभिलाषा का सोमवार को प्रताप नगर थाना क्षेत्र से अपहरण हो गया। उसकी तलाश में क्राइम ब्रांच और जिला विशेष टीम जुटी है। इस बीच, गोपाल केसावत ने बताया कि राजनीति में सक्रिय होने पर तीन वर्ष पहले परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई थी। तीन माह पहले उन पर हमला हो चुका है। जिसकी प्रताप नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। लेकिन, उस मामले में भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इधर, प्रताप नगर थानाधिकारी भजनलाल ने कहा कि युवती की तलाश में अलग-अलग पुलिस टीम जुटी है।





