








जयपुर abhayindia.com भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व एवं मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार एक बयान जारी करते हुए सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
उन्होंने अलवर जिले के टपूकड़ा के झिवाना गांव के एससी वर्ग के हरीश जाटव की हत्या और बाद में कार्रवाई नहीं होने से आहत पिता की ओर से की गई आत्महत्या को सरकार की लापरवाही बताया है। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वो तत्काल दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कर परिजनों को न्याय दिलाए।

राजे ने कहा कि एक ओर तो सरकार मॉब लिंचिंग का कानून बना रही है, दूसरी तरफ हरीश जाटव की हत्या के मामले में कोई एक्शन नहीं ले रही। सरकार के इस दोहरे चरित्र के चलते ही अपने बेटे की हत्या से आहत पिता रति राम जाटव ने आत्महत्या कर ली। उसके बाद भी सरकार की आंख नहीं खुली है।






