Sunday, May 19, 2024
Hometrendingसिस्टर निवेदिता कन्या महाविद्यायल में पुरातत्वविद् डॉ. नारायण व्यास का व्याख्यान

सिस्टर निवेदिता कन्या महाविद्यायल में पुरातत्वविद् डॉ. नारायण व्यास का व्याख्यान

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com  राजस्थान ऑर्कियोलॉजी व एपिग्राफी संस्था तथा सिस्टर निवेदिता कन्या महाविद्यालय के इतिहास विभाग द्वारा इतिहास एवं पुरातत्व पर व्याख्यान आयोजित किया गया। महाविद्यालय की निदेशक सीमा पुरोहित ने बताया कि उज्जैन के अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुरातत्वविद् डॉ. नारायण व्यास ने व्याख्यान मे मुख्यवक्ता के रूप मे उद्बोधन देते हुए विद्यार्थियों को देश मे हुई महत्वपूर्ण अनुसंधान एवं नई खोज की जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि प्रागैतिहासिक काल मे पाषाण की सँस्कृति मे मनुष्य ने किस प्रकार पाषाण के हथियार निर्मित हुए एवं हमारी सँस्कृति का विकास कैसे हुआ।

डॉ. व्यास ने कहा कि राजस्थान की बनास संस्कृति एवं चँबल घाटी क्षेत्रों की सँस्कृति मध्यप्रदेश मे पहुंची। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि पुरातत्वविद् किस प्रकार सभ्यता की खोज करते हैं एवं कठिनाइयों का सामना करना पडता हैं। नदी किनारों पर टीले से मिट्टी के पात्रसिक्‍केखिलौनेइत्यादि मिलते हैं, उनका परीक्षण कर समय निर्धारित किया जाता है।  

TN Purohit
TN Purohit

उन्होंने अपने व्याख्यान के अन्तर्गत सौ के नोट पर छपी रानी की वाव बावडी पर प्रकाश डाला और बताया कि सात वर्ष तक वहां उत्खनन किया एवं वहां की प्रतिमाओं पर पीएचडी की। काम करते समय तीन बार गिरने से बचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. रितेश व्यास ने विद्यार्थियों को धरोहर के प्रति जागरूकता एवं रखरखाव के विषय की जानकारी दी।

Ajay Vyas
Ajay Vyas

राजस्थान ऑर्कियोलॉजी व एपिग्राफी संस्था से जुड़े आनन्द आचार्य ने कहा संस्था और इनसे जुड़े लोगों को खोजी क्रियाकलापों को अन्तरराष्ट्रीय मंच पर लाने के लिये दस्तावेजों को  वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन उपलब्ध करवाया रहा है। गौरतलब है कि डॉ. नारायण व्यास द्वारा गुजरात के पाटन स्थित रानी का वाव पुरातत्व स्थल की खोज को नये सौ के नोट मे स्थान मिला हुआ है। इस अवसर पर वरिष्ठ चित्रकार राकेश किराडुसेरेन इंस्टीट्यूट के हेमंत रंगासीमा व्यास सहित महाविद्यालय के व्याख्याता व छात्राओं ने शिरकत की।

बिनानी कन्या कॉलेज में फ्रेशर वेलकम की धूम, प्रिया बिस्‍सा मिस फ्रेशर, सुरभि मिस चार्मिंग…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular