बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। राजस्थान में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के नजदीक खाजूवाला क्षेत्र में विदेशी नागरिकों की चहलकदमी सुरक्षा बलों की चिंता बढ़ाने लगी है। मंगलवार रात एक शख्स पुलिस और बीएसएफ के हत्थे चढ़ गया। बताया जा रहा है कि पकड़ में आया शख्स जर्मनी का नागरिक है और उसे बॉर्डर पर संदिग्धावस्था में घूमते हुए दबोच लिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा बालों के जवानों को जब खबर मिली कि एक शख्स बॉर्डर पर संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है, तब उसे पकड़कर पूछताछ की गई। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर खाजूवाला पुलिस को भी बुलवा लिया गया। शुरूआती जांच में सामने आया कि पकड़ा गया शख्स मूल रूप से जर्मनी का नागरिक है। फिलहाल बीएसएफ और खाजूवाला पुलिस संयुक्त रूप से उससे पूछताछ शुरू कर दी गई है। जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर यह शख्स यहां किस उद्देश्य से तथा कैसे पहुंचा।
गौरतलब है कि पिछले दिनों जैसलमेर में पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा था। आरोपी दिल्ली से रेल में बैठकर जैसलमेर पहुंचा था। जांच में पता चला कि किसी दलाल ने पैसे लेकर उसे बॉर्डर पार करवाने झांसा दिया था। वह जैसलमेर सरहद से पाकिस्तान जाने की फिराक में था। पकड़े गए बांग्लादेशी ने पूछताछ में अपना नाम मोहम्मद इब्राहिम (46) राधानगर जिला सांगोल्या बांग्लादेश बताया था।
इसी तरह बीते मार्च महीने में घुसपैठ की एक और कोशिश को नाकाम किया गया गया था। बीएसएफ के जवान जब रात को अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के पास गश्त कर रहे थे तभी उन्हें एक शख्स पाकिस्तान की ओर से भारत की सीमा रेखा में घुसने का प्रयास करता मिला। बंदली पोस्ट के समीप उसे दबोच लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम मंजूर खा बताया। वह पाकिस्तान के बहावलपुर का रहने वाला है।