बेंगलुरु Abhayindia.com कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के चार दिन बाद भी कांग्रेस पार्टी मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा नहीं कर सकी है। इस बीच, आज सिद्धारमैया के मुख्यमंत्री बनने की अटकलों के चलते उत्साहित उनके समर्थकों ने खुशियां मनानी शुरू कर दी। कई जगहों पर उनके समर्थक पटाखे जला कर, मिठाई बांटकर खुशी मना रहे हैं। हालांकि पार्टी की ओर से अभी तक उनके नाम को लेकर कोई आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया गया है। इस बीच, जानकारों का कहना है कि सीएम पद पर यदि सिद्धारमैया का नाम फाइनल होता है तो इसी पद के एक और प्रबल दावेदार डीके शिवकुमार के रुख पर सभी ध्यान केंद्रित होगा। राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच चल रही तनातनी को देखते हुए डीके शिवकुमार पर सभी की निगाहें रहेंगी।
आपको बता दें यहां कांग्रेस के प्रदेश अयक्ष डीके शिवकुमार भी सीएम की रेस में शामिल है। हालांकि, कहा जा रहा है कि पार्टी आलाकमान ने कर्नाटक के अगले सीएम के रूप में सिद्धारमैया के नाम पर मुहर लगा दी है। लेकिन, आधिकारिक ऐलान अभी बाकी है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण के लिए 18 मई की तारीख तय कर दी गई है। आपको बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस ने 135 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल किया है।