बीकानेर abhayindia.com फायर एनओसी को लेकर शहर के कई संस्थान अब सचेत होने लगे है। इस बीच नगर निगम प्रशासन ने ऑनलाइन फायर एनओसी देनी भी शुरू कर दी है।
नगर निगम के चीफ फायर ऑफ़िसर रूपसिंह ने बताया कि ऑनलाइन फायर एनओसी की प्रक्रिया बहुत ही आसान है। संस्थाओं को चाहिए कि वो इस सुविधा का लाभ उठाते हुए एनओसी लेकर सुरक्षा की सुनिश्चितता करें। ऑनलाइन एनओसी की सुविधा शुरूआत एक निजी शिक्षण संस्थान शाना इंटरनेशनल स्कूल से हुई है। फायर ऑफ़िसर रूपसिंह ने स्कूल के संचालक कमलेश चंद्रा को फायर एनओसी प्रदान करते हुए अन्य संस्थाओं को भी ऑनलाइन सुविधा का लाभ उठाने की बात कही है।
ए क्लास बीकानेर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का विस्तार, पर सुविधाओं का नहीं….