Thursday, January 16, 2025
Homeबीकानेरआग बुझाने के लिए आधे से एक घंटे में पहुंचती है दमकल,...

आग बुझाने के लिए आधे से एक घंटे में पहुंचती है दमकल, उद्योग संघ ने उठाई मांग…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। शहर के बढ़ते विस्तार के मद्देनजर आग की घटनाओं पर काबू पाने के लिए महज दो ही स्थानों पर अग्निशमन केन्द्र संचालित हो रहे हैं। इसके चलते शहर का एक हिस्सा तो इस सुविधा से कई कोस दूर है। ऐसे में आग की बड़ी घटना को काबू पाने में कई बार बड़ा नुकसान भी उठाना पड़ा है। कई बार देखा गया है कि निगम की दमकल गाडिय़ां घटना के आधे से एक घंटे के बाद मौके पर पहुंच पाती है। इसकी सबसे बड़ी वजह घटनास्थल और केन्द्र के बीच का लंबा फासला है।

शहर के बढ़ते विस्तार को देखते हुए बीकानेर जिला उद्योग संघ ने भी एक और अग्निशमन केन्द्र स्थापित करने की मांग की है। इस संबंध में संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया, नरेश मित्तल, कन्हैयालाल लखाणी एवं बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के सचिव वीरेन्द्र किराडू ने नगर निगम आयुक्त प्रदीप गावडे से मिलकर शहर के नजदीकी क्षेत्रों रानी बाजार, घड़सीसर, भीनासर, गंगाशहर पीबीएम अस्पताल के आस-पास में उपयुक्त स्थान पर अग्निशमन केंद्र की स्थापना के लिए ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया गया कि वर्तमान में अग्निशमन केन्द्र मुरलीधर व्यास कॉलोनी और बीछवाल में स्थित है, जो कि शहर के बढ़ते हुए विस्तार को देखते हुए नाकाफी है। यह मांग पिछले 5 सालों से उठाई जा रही है जिसका अभी तक स्थायी समाधान नहीं हो पाया है। ज्ञापन में बताया गया है बीछवाल और मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित अग्निशमन केन्द्रों से गाडिय़ां शहर के दूसरे कोने तक पहुंचने में करीब आधे से एक घंटा का वक्त लेती है, इतने में तो मौके पर काफी नुकसान हो चुका होता है।

ज्ञापन में सुझाव देते हुए कहा गया है कि रानीबाजार स्थित शिव वेली, पब्लिक पार्क स्थित बिश्नोई धर्मशाला के सामने स्थित पम्पिंग स्टेशन या उपरोक्त क्षेत्रों के आस-पास में अग्निशमन केन्द्र के लिए उपयुक्त स्थान निकाला जा सकता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular