बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में सामान की होम डिलीवरी करने वाले युवक को पुलिस जीप से टक्कर मारने के मामले में बुधवार को परिजनाें ने जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन के बाद दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई है। आपको बता दें कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि घटना होने के बाद पुलिस को बार-बार निवेदन करने के बावजूद दुर्घटना करने वाली गाड़ी में सवार पुलिस जवानों का मेडिकल नहीं कराया गया। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं दूसरी घायल युवक को जयपुर रैफर कर दिया गया है।
घटना के संबंध में चाणक्य नगर निवासी नितेश कुमार गोयल ने सदर पुलिस थाने में पुलिसकर्मी महिपाल, अजय सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। प्रार्थी ने आरोप लगाया है कि आरोपी पुलिसकर्मी शराब पीए हुए थे और पवनपुरी निवासी पवन पडि़हार के पैर के ऊपर से गाड़ी निकाल दी। हादसे के बाद आरोपी उसे अस्पताल ले जाने के बजाय वहीं पर बहस करते रहे। आरोपी शराब पीए हुए थे और मोके पर पहुंची पुलिस टीम भी उन्हें बचाने का प्रयास कर रही थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। दोनों आरोपी पुलिस की वर्दी में थे और लाइन में लगे हुए है। परिवादी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने इस दौरान मौजूद लोगों को वीडियो और फोटो के लिए मना किया ओर मोबाइल छीन लिया। इसी बीच घायल पवन के चचेरे भाई कुशालचंद पडि़हार ने एसपी से मिलकर उचित जांच करवाने की गुहार लगाई। उसने पुलिस अधीक्षक को सौंपे ज्ञापन में बताया कि उसके भाई को महीपाल और अजय सिंह ने शराब के नशे में गाड़ी चलाते टक्कर मार दी। जिससे वह बुरी तरीके से घायल हो गया। घटना के बाद से ही लगातार वो दोनो पुलिसकर्मियों के मेडिकल की मांग कर रहे है लेकिन पुलिस मेडिकल नहीं करवा रही है। सम्बंधित थाना भी इनके प्रभाव में है क्योंकि उसके ही स्टॉफ के लोग घटना में शामिल थे।