बीकानेर abhayindia.com जिले में नहरबंदी के चलते चल रही पेयजल किल्लत अब दूर होने वाली है। हरिके बैराज से छोड़ा गया पानी शुक्रवार आधी रात तक बिरधवाल हैड (आरडी २४३) तक पहुंच गया। नहर विभाग का दावा है कि इंदिरा गांधी नहर में पानी अपनी निर्धारित गति से चल रहा है। इसे देखते हुए यह 29 अप्रेल की रात तक बीकानेर पहुंच जाएगा। विभाग के अनुसार वर्तमान में नहर में 8000 क्यूसेक पानी चल रहा है, दावा किया जा रहा है कि 2 दिन बाद इसकी मात्रा बढ़कर 11000 क्यूसेक हो जाएगी।
हैड से रवाना हुआ पानी बीकानेर पहुंचने के साथ ही पूर्व की तरह नियमित रूप से पेयजल आपूर्ति सुचारू हो सकेगी। पहले दिन आने वाले पानी को फिल्टर करने के बाद ही पेयजल आपूर्ति के लिए दिया जाएगा। आपको बता दें कि नहरबंदी 23 अप्रेल को ही समाप्त हो गई थी। उसी दिन हरिके बैराज से पानी छोड़ दिया गया था। वर्तमान में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में ऑड-ईवन सिस्टम के तहत पानी की आपूर्ति हो रही है। इस बीच निजी नलकूप संचालकों की चांदी हो रही है। शहरी क्षेत्र में छह सौ आठ सौ रुपए एक टैंकर पानी के खर्च करने पड़ रहे हैं।
किस-किस को बेचे थे अवैध हथियार? रिमांड पर चल रहा कमल खोलेगा पोल!