बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के गजनेर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग का मर्डर करने के आरोप में पुलिस ने पांच नामजद सहित अन्य जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
पुलिस के अनुसार, अंबेडकर कॉलोनी गली नंबर छह बीकानेर निवासी रामदेव राजपूत ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसे उसका बेटा पाल सिंह उम्र 16 साल को रात में अमजद व अन्य के साथ देखा था। अगले दिन उसे सूचना मिली की उसके बेटे का एक्सीडेंट हो गया है। इस पर वह पीबीएम अस्पताल पहुंचा तो उसे देखकर आरोपी वहां से फरार हो गए और मेरे बेटे की मौत हो चुकी है। परिवादी ने पुलिस को बताया है कि मेरे बेटे के साथ मारपीट कर हत्या करके पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर अमजद, सदाम पुत्र जुबैदा, मनोज पुत्र राधाकिशन, मनोज पुत्र संतोष देवी, सोनू सम्राट व अन्य जनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच गजनेर थानाप्रभारी धर्मेन्द्र सिंह को सौंपी गई है।