





बीकानेर Abhayindia.com हिंदी के वरिष्ठ कवि– आलोचक श्रीहर्ष का निधन हो गया है। आज शाम को उन्होंने अपने बेनीसर बारी, बीकानेर स्थित आवास पर अंतिम सांस ली।
जनवादी चेतना के कवि श्रीहर्ष लंबे समय तक पश्चिम बंगाल में रहे तथा वहां के साहित्य समाज में गरिमामय पहचान और प्रतिष्ठा अर्जित की। अनेक कृतियों का आपने प्रणयन किया। राष्ट्रपति पुरस्कार सहित अनेक सम्मानों– पुरस्कारों से अभिनंदित श्रीहर्ष विगत कुछ समय से अस्वस्थ थे।
उनके अनुज भ्राता वरिष्ठ कवि सरल विशारद ने बताया कि श्रीहर्ष ने देहदान का निर्णय ले रखा था। उनकी भावना के अनुरूप 10 दिसंबर को सुबह उनके निवास स्थान बेनीसर बारी से शव यात्रा सरदार मेडिकल कॉलेज, बीकानेर के एनाटोमी विभाग जाएगी और परिजनों, मित्रों, परिचितों और पार्टी साथियों की उपस्थिति में देह वहां सुपुर्द की जाएगी।





