बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। पंडित जशकरण गोस्वामी की चिरंतन स्मृति की छांव में २5 जुलाई को शास्त्रीय गायन संध्या का आयोजन होने जा रहा है।
यह आयोजन गंगाशहर रोड स्थित टी. एम.ऑडिटोरियम में शाम साढ़े छह बजे होगा। इसमें सुप्रसिद्ध गायिका कणिका पांडेय प्रस्तुति देंगी। राजन-साजन मिश्र की शिष्या कणिका पांडेय को सुनना दिव्यता से साक्षात होने की अनुभूति होगी।