Saturday, April 19, 2025
Hometrendingपरिवार सेवा संस्‍था ने मनाया 44वां स्‍थापना दिवस

परिवार सेवा संस्‍था ने मनाया 44वां स्‍थापना दिवस

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com परिवार सेवा संस्‍था (स्‍त्री क्‍लीनिक) रानीबाजार की ओर से संस्‍था का 44वां स्‍थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर राजकीय कन्‍या स्‍कूल में स्‍वास्‍थ्‍य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Parivar Seva Sanstha Bikaner
Parivar Seva Sanstha Bikaner

संस्‍था की संचालिका सुपर्णा मेहता ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं को महावारी के दौरान ध्‍यान देने वाली बातों के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान छात्राओं को मेंस्‍टुअल कप के बारे में बताया गया कि यह सस्‍ता और पेड की तुलना में इको फेंडली है, गंदगी नहीं फैलती। इसे बार-बार बदलने की भी जरूरत नहीं है। इससे रेशेज नहीं होते जो हर महावारी के दौरान दिक्‍कत होती है। मेहता ने बताया कि परिवार सेवा संस्‍था अंतरराष्‍ट्रीय संस्‍था है जो विभिन्‍न शहरों में अपनी सेवाएं दे रही है। इसकी 30 क्‍लीनिक संचालित हो रही हैं। संस्‍था का अहम उददेश्‍य कम से कम खर्च में उचित और किफायती प्रजनन स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं पर कार्य करना है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular